AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
रविवार

14 जनवरी 2018

2:28:30 pm
877371

बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों के परिणामस्वरूप:

शेख़ ज़कज़की को मेडिकल टेस्ट की अनुमति मिली। + तस्वीरें

शेख़ ज़कज़की के हाथों में छड़ी और गले में पट्टी बंधी हुई थी। उन्हें काल कोठरी से बाहर निकाल कर अबूजा के अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया इसी बीच उन्होंने पत्रकारों से कुछ बातें कीं।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: नाइजीरिया में वरिष्ठ शिया धर्मगुरू हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन शेख़ इब्राहीम ज़कज़की जिनको दो साल से नाइजीरिया सेना ने अवैध रूप से कैद कर रखा है। कल 13 जनवरी को पहली बार पत्रकारों के सामने लाया गया।
शेख़ ज़कज़की के हाथों में छड़ी और गले में पट्टी बंधी हुई थी। उन्हें काल कोठरी से बाहर निकाल कर अबूजा के अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया इसी बीच उन्होंने पत्रकारों से कुछ बातें कीं।
शेख़ ज़कज़की ने पत्रकारों से कहा कि : मैं अभी जिंदा हूँ और अल्लाह का शुक्र अदा करता हूँ।
उन्होंने कहा कि : मुझे आज इजाज़त मिली है कि मैं मेडिकल टेस्ट करवा सकूँ।
उन्होंने नाइजीरिया की जनता का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हमेशा उनका समर्थन किया।
शेख़ ज़कज़की को मेडिकल टेस्ट कराने की अनुमति पिछले दिनों लोगों द्वारा बड़े स्तर पर किए गए प्रदर्शनों के बाद मिली है।
ज्ञात रहे कि दिसम्बर 2015 में नाइजीरिया सेना ने ज़ारिया में बक़ीयतुल्लाह इमामबाड़े में एक धार्मिक सम्मेलन क दौरान हमला करके एक हज़ार शिया मुसलमानों का नरसंहार किया था जबकि शेख़ ज़कज़की और उनकी पत्नी को घायल अवस्था में गिरफ़्तार कर लिया था और अभी तक अवैध रूप से सेना की हिरासत में थे।