AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
शनिवार

13 जनवरी 2018

5:14:42 pm
877243

अफ़्रीकी देशों नें की मांग

अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी घिनौनी हरकत पर तुरंत माफ़ी मांगें।

मेरिकी राष्ट्रपति ने अफ़्रीकी प्रवासियों को कूड़े का ढ़ेर कहा था, ट्रंप के इस नस्लवादी और घृणित बयान की दुनिया भर में घोर निंदा की जा रही है....

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ की एक बैठक में जो लगभग 4 घंटे तक चली 54 अफ़्रीकी देशों के प्रवक्ताओं ने अफ़्रीकी प्रवासियों के ख़िलाफ़ अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अपमानित किये जाने वाले शब्दों के इस्तेमाल की घोर निंदा की है।
ज्ञात रहे कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफ़्रीकी प्रवासियों को कूड़े का ढ़ेर कहा था। अफ़्रीकी देशों के प्रवक्ताओं ने हेटी एवं अन्य अफ़्रीकी देशों की क़ौमों के साथ एकता का ऐलान करते हुए कहा है कि ट्रंप द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा से हमें शाक लगा है।
ट्रंप के इस नस्लवादी और घृणित बयान की हम घोर निंदा करते हैं।
ज्ञात रहे की अफ़्रीका और विश्व की अन्य क़ौमों की बढ़ती हुई नाराज़गी को देखकर ट्रंप ने एक ट्वीट द्वारा माहौल को ठंडा करने की कोशिश भी की है।