AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
मंगलवार

9 जनवरी 2018

6:20:33 pm
876578

अफ़ग़ानिस्तानः तालिबान के हमले में 9 हताहत और 20 घायल।

अफ़ग़ान सिक्योरिटी के अनुसार तालिबान के हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत एवं 10 अन्य घायल हो गए हैं।

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार तालिबान ने दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के अर्ज़गान प्रांत की केंद्रीय पुलिस चौकी पर हमला करके 29 लोगों की हत्या एवं घायल कर दिया है।
दूसरी तरफ़ अफ़ग़ानी सेना ने अर्ज़गान प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों पर रॉकेट फ़ायर किए हैं जिनमें एक रॉकेट ग़ल्ती से सिक्योरिटी फोर्सेज़ की चौकी पर जा लगा, अफ़ग़ान सिक्योरिटी फोर्सेज़ के एक व्यक्ति का कहना है कि सेना के रॉकेट हमले में कम से कम 4 अफ़ग़ान पुलिस वाले मारे गए एवं 10 बुरी तरह से घायल हो गए।
अफ़ग़ान सिक्योरिटी के अनुसार तालिबान के हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत एवं 10 अन्य घायल हो गए हैं।
अफ़ग़ान तालिबान के प्रवक्ता का कहना है कि अफ़ग़ान सिक्योरिटी फोर्स ने लंदी कोसा नामी क्षेत्र पर भारी हथियारों से हमला किया जिस पर तालिबान की जवाबी कार्यवाई में 25 लोग मारे गए हैं।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान में दुनिया की नाम निहाद शक्तियों के होते हुए इस देश के आधे हिस्से पर तालिबान का ख़तरा है, और आए दिन कहीं ना कहीं वारदात होती रहती है।