AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
रविवार

7 जनवरी 2018

4:41:26 pm
876241

लीबिया तट पर समुद्र में डूबे 25 प्रवासी।

ज्ञात रहे की बहुत से प्रवासी यूरोप पहुंचने के लिए अपनी यात्रा को लीबिया से शुरू करते हैं, जहां वह लोग स्मगलरों के हत्थे चढ़ जाते हैं, जो उन्हें ख़राब नौकाओं में सवार करके उनकी जानों से खेलते हैं।

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार लीबिया की रक्षक टीम ने ऐलान किया है कि रोम पार करके गै़र क़ानूनी तौर पर अफ्रीका से होते हुए इटली जाने वाले सैकड़ों लोग आए दिन समुद्र में डूब जाते हैं।
 और इस तरह क़ीमती जानें बर्बाद हो जाती हैं, जिसकी मिसाल आज लीबिया के साहिल पर एक हादसे में मिली, जिसमें कश्ती के उलट जाने से 25 लोग पानी में डूब गए।
 ज्ञात रहे की बहुत से प्रवासी यूरोप पहुंचने के लिए अपनी यात्रा को लीबिया से शुरू करते हैं, जहां वह लोग स्मगलरों के हत्थे चढ़ जाते हैं, जो उन्हें ख़राब नौकाओं में सवार करके उनकी जानों से खेलते हैं।