AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
रविवार

24 दिसंबर 2017

6:52:52 pm
874032

शेख़ ज़कज़की और उनकी पत्नी की हालत गंभीर।

नाइजीरिया हुकूमत शेख़ ज़कज़की को या तो शहीद करना चाहती है या धीरे धीरे उन्हें मौत के निकट लाना चाहती है और इसी लिए वह डॉकटर्स को इलाज की अनुमति नहीं दे रही है ताकि उनका स्वास्थ्य गिरता जाए।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: नाइजीरिया के इस्लामी इंक़ेलाब के सीनियर सदस्य शेख़ आदम सूहू ने बातचीत में बताया कि यूँ तो नाइजीरिया के इस्लामी इंक़ेलाब के प्रमुख लीडर शेख़ ज़कज़की और उनकी पत्नी दोनो ही जेल में हैं लेकिन दुर्भाग्य स्वरूप शेख़ ज़कज़की ने दो साल पहले होने वाली सैन्य कार्यवाही में अपनी दाहिनी आँख खो दी है और अब उनकी पत्नी की स्वास्थ्य स्थिति अत्यंत गंभीर है और उन्हें उपचार की आवश्यकता है लेकिन वहाँ का शासन डॉक्टर्स को उनके इलाज की अनुमति नहीं दे रहा है।
उन्होंने कहा कि नाइजीरिया हुकूमत शेख़ ज़कज़की को या तो शहीद करना चाहती है या धीरे धीरे उन्हें मौत के निकट लाना चाहती है और इसी लिए वह डॉकटर्स को इलाज की अनुमति नहीं दे रही है ताकि उनका स्वास्थ्य गिरता जाए।