AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
गुरुवार

14 दिसंबर 2017

8:45:38 am
872455

बिना किसी शर्त के उत्तरी कोरिया के साथ बातचीत करने को तैयार अमेरिका

ज्ञात रहे कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच संबंधों में तनाव आ गया है

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टेलर्सन ने अटलांटिक काउंसिल में भाषण देने के बीच ऐलान किया है कि हम बिना किसी शर्त के उत्तरी कोरिया के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। आप हमें भेंट करने की इजाजत दीजिए, जिस तरह आप चाहते हैं हम उसी तरह बातचीत करेंगे ।
जबकि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उत्तरी कोरिया के साथ बातचीत किसी भी हालत में नहीं करेंगे जब तक कि वह परमाणु शक्ति से अलग हो जाए।
 ज्ञात रहे कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच संबंधों में तनाव आ गया है, जिसके बाद उस देश ने वाशिंगटन की युद्ध करने की प्रव्त्ति को देखते हुए अपनी परमाणु शक्तियों में बढ़ोतरी करते हुए ऐलान किया था कि यह हम अपनी हिफाज़त और रक्षा के लिए कर रहे हैं।