AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
सोमवार

11 दिसंबर 2017

4:41:37 pm
872062

रूस एवं चीन के संभावित युद्ध में होगी अमेरिका की हार

इस जाँच रिपोर्ट के अनुसार तथ्य तो यह है कि अमेरिकी सेना के खर्चे चीन और रूसी सेना से कहीं अधिक हैं, लेकिन फिर भी इन दोनों देशों के साथ युद्ध होने की हालत में अमेरिका की हार ही होगी।

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार अमेरिका की जाँच संस्था रंद के हवाले से बताया गया है कि रूस एवं चीन का मुक़ाबला करने में अमेरिका को खतरे और बहुत अधिक नुकसान पहुंचने की आशंका है। जबकि यह देश संभावित युद्ध होने पर अमेरिका को बुरी तरह हराने में सफ़ल हो जाएंगे।
 रंद ने आगे कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अंदरूनी हालात से लगता है कि दो क्षेत्रों से युद्धों में व्यस्त रहने के कारण इस देश की सेना केवल दो छोटे युद्धों की शक्ति ही रखती है।
इस जाँच रिपोर्ट के अनुसार तथ्य तो यह है कि अमेरिकी सेना के खर्चे चीन और रूसी सेना से कहीं अधिक हैं, लेकिन फिर भी इन दोनों देशों के साथ युद्ध होने की हालत में अमेरिका की हार ही होगी।
 जाँच संस्था रंद के अनुसार चीन एवं रूस के साथ साथ उत्तरी कोरिया ईरान और कुछ अन्य संगठन भी अमेरिका के लिए एक बड़ा ख़तरा हैं।