AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
बुधवार

8 नवंबर 2017

4:42:28 pm
865538

विश्व की सबसे लंबी नमाज़े जमाअत नजफ़ से कर्बला तक

न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष इस नमाज जमाअत की सफ़ पोल नंबर 96 से शुरू होकर 950 पोल नंबर तक लंबी थी

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : नोन न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ वर्षों की तरह इस वर्ष भी विश्व की सबसे बड़ी नमाज़ नजफ़े अशरफ़ और कर्बला ए मोअल्ला के बीच हुई जिसमें लाखों इमाम हुसैन अलै. के चाहने वालों ने नमाज़ अदा की। इस नमाज़े  जमाअत की सफ़ नजफ़ एवं कर्बला के बीच या हुसैन रोड पर तक़रीबन 40 किलोमीटर तक फैली हुई थी। न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष इस नमाज जमाअत की सफ़ पोल नंबर 96 से शुरू होकर 950 पोल नंबर तक लंबी थी। ज्ञात रहे कि हुसैनियों की इस नमाज़ को पूरी दुनिया की मीडिया ने कवरेज दिया।बेशक हुसैन का बताया रास्ता ही इंसान को अच्छाई की ओर ले जाता है,एवं व्यक्ति किसी हाल में भी अल्लाह को नहीं भूलता।