अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार चेहल्लुम के अवसर पर ज़ायरीन समस्त विश्व से इराक़ में जमा हो रहे हैं एवं वहां मुकद्दस मक़ामात की ज़ियारत कर रहे हैं। उन्हीं तीर्थ स्थल में से एक मस्जिद ए कूफ़ा है जो इस्लाम की 4 महत्वपूर्ण मस्जिदों में से एक है इस मस्जिद में नमाज़ पढ़ने का भी बड़ा पुण्य है। प्रशासन के अनुसार यह मस्जिद आजकल ज़ायरीन से भरी रहती है, और प्रतिदिन लाखों की संख्या में जायरीन यहां आ रहे हैं।
source : अबना
बुधवार
8 नवंबर 2017
2:46:04 am
865374
ज़ायरीन की मस्जिद ए कूफ़ा में उपस्थिति
मस्जिद ए कूफ़ा इस्लाम की 4 महत्वपूर्ण मस्जिदों में से एक है