AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : सहर
मंगलवार

9 मई 2017

4:06:01 pm
828791

लीबिया, 200 प्रवासियों की समुद्र में डूबने से मौत।

बचाए जाने वाले प्रवासियों ने बताया कि रबड़ की नाव डूब जाने के परिणाम स्वरुप सैकड़ों प्रवासी भूमध्य सागर की लहरों की भेंट चढ़ गए और उन्होंने यह दृश्य अपनी आंखों से देखे हैं।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: लीबिया के तट के करीब भूमध्य सागर में पिछले 5 दिनों में लगभग 7 हज़ार 500 शरणार्थियों को समुद्र में डूबने से बचाया गया जबकि इसी बीच 200 के लगभग प्रवासी समुंद्र में डूबकर मौत की नींद सो गए। लीबिया के तट के करीब से बहुत से लोगों की लाशें मिली जिनमें एक नवजात बच्चा भी था बचाए जाने वाले प्रवासियों के दो विभिन्न ग्रुपों ने बताया कि रबड़ की नाव डूब जाने के परिणाम स्वरुप सैकड़ों प्रवासी भूमध्य सागर की लहरों की भेंट चढ़ गए और उन्होंने यह दृश्य अपनी आंखों से देखे हैं। 7 प्रवासी शनिवार को मौत की नींद सो गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। न्यूज़ एजेंसी के रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को लीबिया के तट के निकट एक और नाव डूबी जिसमें 132 लोग सवार थे जिनमें से 50 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 82 अन्य लोगों के डूब जाने का अनुमान है।