AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : तेहरान रेडियो
शुक्रवार

24 मार्च 2017

6:30:32 pm
819764

संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में प्रस्ताव पारित।

संयुक्त राष्ट्र संघ की मानवाधिकार परिषद के सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित करके म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों का जनसंहार करने वालों और यातनाएं देने वालों को गिरफ़्तार करके मुक़द्दमा चलाने और दंडित किए जाने की मांग की है।

संयुक्त राष्ट्र संघ की मानवाधिकार परिषद के सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित करके म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों का जनसंहार करने वालों और यातनाएं देने वालों को गिरफ़्तार करके मुक़द्दमा चलाने और दंडित किए जाने की मांग की है।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र संघ की मानवाधिकार परिषद के 47 सदस्य देशों ने शुक्रवार को अपनी बैठक में म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के जनसंहार और उनको यातनाएं दिए जाने की निंदा और इस मामले की जांच किए जाने पर आधारित यूरोपीय संघ की ओर से पेश किए गये प्रस्ताव के मसौदे के पक्ष में मतदान किया।
इस प्रस्ताव में इसी प्रकार रोहिंग्या मुसलमानों को यातनाएं दिए जाने के बारे में जांच के लिए एक तथ्यपरक समिति को भेजने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।