AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
मंगलवार

28 फ़रवरी 2017

8:14:07 pm
814822

ईरानी नौसेना के विलायत 95 अभ्यास के अंतिम दिन वलफ़ज्र नामक टारपीडो का सफल परीक्षण + वीडियो क्लिप

वलफ़ज्र टारपीडो ईरान की नौसेना का पहला टारपीडो है जो ईरानी इंजीनियरों द्वारा पहली बार बनाया गया है।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: ईरान की नौसेना की विलायत 95 नामक बड़े स्तर पर किये जा रहे नौसैना अभ्यास के अंतिम दिन विशेष युनिटों ने अपनी रक्षा प्रणाली का नजारा पेश करते हुए समुद्रीय तट से सौ किलोमीटर की दूरी पर मार करने वाले पहले वलफ़ज्र नामक टारपीडो का सफल परीक्षण किया।
इस रिपोर्ट के अनुसार वलफ़ज्र टारपीडो ईरान की नौसेना का पहला टारपीडो है जो ईरानी इंजीनियरों द्वारा पहली बार बनाया गया है।
गौरतलब है कि विलायत 95वें महान नौसेना अभ्यास के अंतिम चरण के दूसरे दिन एसपीजी नाइन सिस्टम से लैस राद और रॉकेट लांचर से लैस बिजली की नावों सहित विभिन्न प्रकार के स्थानीय और गाइडेड हथियारों का भी परीक्षण किया गया।