AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
मंगलवार

28 फ़रवरी 2017

8:12:42 pm
814821

अमरीकी मीज़ाईल सिस्टम के विरुद्ध उत्तरी कोरिया में प्रदर्शन।

राजधानी सियोल सहित कई शहरों में हुए प्रदर्शनों में शरीक लोगों ने अमरीकी मीजाइल सिस्टम के विरुद्ध नारे लगाए और इस परियोजना को तुरंत रद्द किए जाने की मांग की।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: हज़ारों लोगों ने उत्तरी कोरिया में अमरीकी मीज़ाईल सिस्टम की स्थापना के विरुद्ध प्रदर्शन किए हैं। राजधानी सियोल सहित कई शहरों में हुए प्रदर्शनों में शरीक लोगों ने अमरीकी मीजाइल सिस्टम के विरुद्ध नारे लगाए और इस परियोजना को तुरंत रद्द किए जाने की मांग की।
उत्तरी कोरिया की सरकार ने कहा है कि अमरीका का थाड मीज़ाईल सिस्टम, दक्षिण पूर्वी सेओल में स्थित सियोंगजू में एक गल्फ़ स्टेडियम में स्थापित किया जाएगा। इस खबर के ऐलान के साथ ही सैकड़ों लोग सियोल और दूसरे शहरों की सड़कों पर निकल आए और उन्होंने इस फ़ैसले के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी की।
प्रदर्शन कारियों का कहना था कि अमरीका का थॉड सिस्टम उन्हें सलामती नहीं दे सकता। रूस और चीन ने भी उत्तरी कोरिया में अमरीकी मीज़ाईल सिस्टम की स्थापना पर चिंता जताई है।
उत्तरी कोरिया और अमरीका का कहना है कि यह मीज़ाईल सिस्टम दक्षिणी कोरिया के खतरों का प्रतिरोध करने के लिए स्थापित किया जा रहा है।