AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : विलायत
बुधवार

22 फ़रवरी 2017

3:14:37 pm
813444

अमेरिकन नेवी के दक्षिणी चीन सागर में गश्त एवं अभ्यास पर चीन ने जताया विरोध।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि बीजिंग अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अंतर्गत जहाजों की आवाजाही का सम्मान करता है लेकिन इन कानूनों की आड़ में किसी देश की संप्रभुता और शांति में दखलअंदाज़ी का विरोध करता है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि बीजिंग अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अंतर्गत जहाजों की आवाजाही का सम्मान करता है लेकिन इन कानूनों की आड़ में किसी देश की संप्रभुता और शांति में दखलअंदाज़ी का विरोध करता है। अमेरिकन नेवी के दक्षिणी चीन सागर में गश्त एवं अभ्यास को लेकर यह बीजिंग की पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया है । चीन सागर के अधिकतर भाग पर चीन अपना अधिकार जताता है जिसे लेकर फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया ताईवान, आदि से उसका विवाद है । चीन सागर में स्थित द्वीप को लेकर जापान से भी चीन का पुराना विवाद है इन हालात में अमेरिका पहले से ज़्यादा इस क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहा है जो चीन को बिलकुल भी पसन्द नहीं है ।