AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : विलायत पोर्टल
शनिवार

18 फ़रवरी 2017

6:54:30 pm
812598

बहरैन, शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आले ख़लीफ़ा सरकार ने किया आंसू गैस से हमला।

बहरैन की वहाबी राजशाही अपने सहयोगी देशों सऊदी अरब और यूएई के साथ मिलकर निहत्थे लोगों पर अत्याचार का सिलसिला जारी रखे है

खलीफाई पुलिस ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को सित्रह स्क्वायर तक जाने से रोकने के लिए आंसू गैस तथा रबड़ की गोलियों का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर होने वाले इस हमले ने बाद में ख़तरनाक रूप धारण कर लिया। सनाबस शहर में भी खलीफाई सैनिकों ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया तथा कई लोगों को बन्दी बना लिया। बहरैन के कई और क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों के क्रूरतापूर्वक दमन की खबरे हैं।
ज्ञात रहे कि बहरैन की जनता १४ फरवरी २०११ ही से नस्लभेद और पक्षपात के विरुद्ध समान अधिकार की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है जिसके जवाब में बहरैन की वहाबी राजशाही अपने सहयोगी देशों सऊदी अरब और यूएई के साथ मिलकर निहत्थे लोगों पर अत्याचार का सिलसिला जारी रखे है।