AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : तेहरान रेडियो
रविवार

15 जनवरी 2017

5:30:01 pm
805128

बहरैन में व्यापक स्तर पर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन जारी।

बहरैन में तीन युवाओं की सज़ाए मौत के बाद इस देश के 14 फ़रवरी नामक गठबंधन ने अपने बयान में व्यापक स्तर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों की अपील की है।

बहरैन में तीन युवाओं की सज़ाए मौत के बाद इस देश के 14 फ़रवरी नामक गठबंधन ने अपने बयान में व्यापक स्तर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों की अपील की है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, बहरैन के 14 फ़रवरी नामक गठबंधन ने रविवार को अपने बयान में जनता से मांग की है कि वह शहीदों के मार्ग पर कटिबद्ध रहने और उनसे निष्ठा का प्रदर्शन करने के लिए सड़कों और चौराहों से प्रदर्शन करते हुए मनामा के सनाबिस क्षेत्र की ओर से मार्च करें। बयान में कहा गया है कि लोग सड़कों पर और मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से अल्लाहो अकबर के नारे लगाएं।
इसी मध्य बहरैन के धर्म गुरुओं ने तीन बहरैनी युवाओं की सज़ाए मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देश में तीन दिसवीय आम शोक की घोषणा की है। बहरैनी धर्मगुरूओं ने जनता से मांग की है कि वह बहरैन के आले ख़लीफ़ा शासन के विरुद्ध प्रदर्शनों को तेज़ करने के लिए हर प्रकार के क़ानून मार्ग अपनाएं।
ज्ञात रहे कि बहरैनी शासन ने रविवार की सुबह सामी मुशैमा, अली सेन्कीस और अब्बास समीअ को गोली मार कर मौत की सज़ा दे दी। इन निर्दोष युवाओं पर आरोप था कि उन्होंने मार्च 2014 में दिया नामक क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।