AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
बुधवार

28 सितंबर 2016

8:12:55 pm
782118

आयतुल्लाह ज़कज़ाकी की रिहाई के लिए नाइजीरिया सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम।

नाइजीरिया के मुसलमानों ने अपने देश के प्रमुख धार्मिक नेता आयतुल्लाह इब्राहीम ज़कज़ाकी की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की है।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: नाइजीरिया के मुसलमानों ने अपने देश के प्रमुख धार्मिक नेता आयतुल्लाह इब्राहीम ज़कज़ाकी की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की है।
अबुजा से आने वाली खबरों में बताया गया है कि इस्लामी आंदोलन के समर्थकों ने अपने नेता आयतुल्लाह इब्राहीम ज़कज़ाकी की रिहाई के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है और सरकार को अपनी मांग को पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। रिहाई आंदोलन के बयान में राष्ट्रपति बोहारी की सरकार से मांग की गई है कि वह आयतुल्लाह इब्राहीम ज़कज़ाकी को सात दिन के भीतर बिना शर्त रिहा कर दे अन्यथा इसके परिणाम की वह खुद जिम्मेदार होगी। बयान में सरकार को खबरदार किया गया है कि आयतुल्लाह इब्राहीम ज़कज़ाकी को निर्धारित समय सीमा में रिहा न गया तो राजधानी अबुजा की ओर मिलियन मार्च शुरू कर दिया जाएगा। आंदोलन के संयोजक बशीर मरफह ने कहा है कि इस्लामी आंदोलन के लाखों समर्थक और कार्यकर्ता राजधानी अबुजा की ओर मार्च और धरना देने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि आयतुल्लाह इब्राहीम ज़कज़ाकी की रिहाई तक हमारे आंदोलन और विरोध का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने जेल में बंद अपने शीर्ष नेता आयतुल्लाह इब्राहीम ज़कज़ाकी के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई है।
गौरतलब है कि नाइजीरिया की सेना ने 12 और 13 दिसंबर 2015 को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के अवसर पर ज़ारिया शहर में एक इमामबाड़े और आयतुल्लाह शेख ज़कज़ाकी के घर पर हमला करके लगभग दो हजार शिया मुसलमानों को शहीद कर दिया था। सेना आयतुल्लाह इब्राहीम ज़कज़ाकी और उनकी पत्नी को घायल करने के बाद गिरफ्तार कर ले गई थी। गौरतलब है कि जेल में आयतुल्लाह ज़कज़ाकी की शारीरिक स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।