AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
मंगलवार

20 सितंबर 2016

6:37:18 am
780210

रूसः

अमेरिका ने सीरिया में युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन किया।

रूसी सेना के मुख्य परिचालन कमान के प्रमुख जनरल सर्गेई रोदस्कोई ने कहा है कि अमेरिका समर्थित सीरियाई विरोधी बदस्तूर आतंकवादियों के साथ मिलकर सीरियाई सरकार के खिलाफ़ लड़ रहे हैं।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: रूसी सेना के मुख्य परिचालन कमान के प्रमुख जनरल सर्गेई रोदस्कोई ने कहा है कि अमेरिका समर्थित सीरियाई विरोधी बदस्तूर आतंकवादियों के साथ मिलकर सीरियाई सरकार के खिलाफ़ लड़ रहे हैं। उनका कहना था कि अमेरिका समर्थित सीरियाई विरोधी संघर्षविराम समझौते पर अमल नहीं कर रहे हैं इसलिए रूस भी सीरियाई सेना द्वारा एकतरफा संघर्ष विराम को व्यर्थ समझता है। उन्होंने अमेरिका के इस दावे को सख्ती से खारिज कर दिया कि सीरियाई सेना के लड़ाकू विमानों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अमेरिका समर्थित सीरियाई विरोधियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। रूसी सेना की केंद्रीय कमान के प्रमुख ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के निराधार दावे का जवाब देना आवश्यक समझता हूँ। उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम समझौते के अनुसार पिछले एक सप्ताह के दौरान रूसी और सीरियाई विमानों ने विरोधियों के नियंत्रण वाले इलाकों पर कोई हमला नहीं किया है। यहां इस बात का उल्लेख आवश्यक है कि शनिवार को दैरुज़्ज़ूर में सीरियाई सेना की एक छावनी पर अमेरिकी विमानों ने जानबूझकर बमबारी की थी जिसमें ब62 सीरियाई सैनिक मारे गए और सौ अन्य घायल हो गए थे। रूस और सीरिया ने अमेरिकी हवाई हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।