AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : तेहरान रेडियो
रविवार

11 सितंबर 2016

6:47:33 pm
778392

तंज़ानिया में भूकंप के झटके, दर्जनों की मौत और घायल।

अफ्रीक़ी देश तंज़ानिया में आए भूकंप में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए हैं।

अफ्रीक़ी देश तंज़ानिया में आए भूकंप में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार उत्तर पश्चिमी तंज़ानिया में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 रिकॉर्ड की गई। अब तक की सूचना के अनुसार भूकंप में कम से कम 13 लोग मारे गए और 200 के करीब घायल हुए हैं।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि बचाव कार्य आरंभ कर दिया गया है और अभी तक सैकड़ों लोगों को इस देश के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। उत्तर पश्चिमी तंज़ानिया के शहर नसोंगा भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है जहां दर्जनों मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। तंज़ानिया में आए भूकंप के झटके पड़ोसी देश कीनिया, यूगांडा, रवांडा और बुरुंडी में भी महसूस किए गए।
सोशल मीडिया में आई तस्वीरों के मुताबिक़ 70,000 की आबादी वाले बुकोबा शहर में भारी नुक़सान हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तंज़ानिया में पिछले एक दशक में इस इलाक़े में आया ये सबसे शक्तिशाली भूकंप है।