AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
गुरुवार

18 अगस्त 2016

3:39:20 pm
772832

ईरान और नार्वे ने दिया द्विपक्षीय संबंधों और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने पर बल।

नॉर्वे के विदेशमंत्री बौरगे बर्न्डने ने अपनी तेहरान यात्रा में ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ से मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के बारे में चर्चा की। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: नॉर्वे के विदेशमंत्री बौरगे बर्न्डने ने अपनी तेहरान यात्रा में ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ से मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के बारे में चर्चा की। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। इस अवसर पर दोनों पक्षों ने सहयोग के तीन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। गौरतलब है कि नार्वे के विदेश मंत्री ने पिछले दो वर्षों के दौरान अपने तेहरान के दूसरे दौरे में बुधवार को अपने ईरानी समकक्ष मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ के अलावा ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी, अंतरराष्ट्रीय मामलों में इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर के सलाहकार अली अकबर विलायती और ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बीज़न नामदार ज़ंगने से मुलाक़ात की।