AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
मंगलवार

16 अगस्त 2016

3:22:23 pm
772380

ईरान और अफ़्रीकी देशों के सम्बंधों को मज़बूत बनाने पर बल।

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने मंगलवार को तेहरान में बुरुंडी के विदेश मंत्री अलाईन आईमे नियामीटवे से बातचीत करते हुए दोनों देशों के सम्बंधों को दोस्ताना बताया

अबलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: इस्लामी रिपब्लिक ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने मंगलवार को तेहरान में बुरुंडी के विदेश मंत्री अलाईन आईमे नियामीटवे से बातचीत करते हुए दोनों देशों के सम्बंधों को दोस्ताना बताया। उन्होंने कहा कि ईरान और अफ्रीकी देशों के उद्देश्य एक जैसे हैं और दोनों देश वैश्विक परिवर्तन और संस्थाओं में संयुक्त दृष्टिकोण के आधार पर एक दूसरे का समर्थन कर सकते हैं।
राष्ट्रपति रूहानी ने गुट निरपेक्ष आंदोलन के सदस्य देशों के रूप में ईरान और बुरुंडी के बीच द्विपक्षीय क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्बंधों और सहयोग को बढ़ावा देने की ज़रूरत की ओर इशारा करते हुए कहा कि गुट निरपेक्ष आंदोलन के सदस्य देशों को चाहिए कि अपने संबंधों और सहयोग को मजबूत बनाकर विश्व स्तर पर प्रभावी भूमिका निभाएं।
डॉक्टर हसन रूहानी ने आतंकवाद, राजनीतिक हस्तक्षेप और अधिकांश क्षेत्रों में पश्चिम की फ़ौजी मौजूदगी को विश्व समुदाय की महत्वपूर्ण कठिनाइयां बताया और उन समस्याओं और कठिनाइयों के समाधान के लिए गुट निरपेक्ष आंदोलन की सकारात्मक भूमिका की जरूरत पर बल दिया।