AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
मंगलवार

16 अगस्त 2016

8:18:12 am
772286

शेख हुसैन अलदेही:

बहरैन में स्वतंत्र चुनाव होना ज़रूरी।

जमीअत अल-वेफ़ाक़ के उप महासचिव शेख हुसैन अलदेही ने अपने एक बयान में कहा है कि बहरैन की स्वतंत्रता और संप्रभुता को ख़तरों का सामना है। उनका कहना था कि बहरैनी जनता की वास्तविक इज़्ज़त व गरिमा को दिखाने के लिए देश में एक स्वतंत्र चुनाव होना ज़रूरी है।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: अल-लोलो टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार जमीअत अल-वेफ़ाक़ के उप महासचिव शेख हुसैन अलदेही ने अपने एक बयान में कहा है कि बहरैन की स्वतंत्रता और संप्रभुता को ख़तरों का सामना है। उनका कहना था कि बहरैनी जनता की वास्तविक इज़्ज़त व गरिमा को दिखाने के लिए देश में एक स्वतंत्र चुनाव होना ज़रूरी है। अलविफ़ाक पार्टी के उप प्रमुख ने बल देकर कहा कि स्वतंत्रता और संप्रभुता हर आज़ाद राष्ट्र की मांग है। उनका कहना था कि बहरैन के बहुमत शिया मुसलमानों पर सरकार के अत्याचार जिनमें नागरिकता रद्द किया जाना, उल्मा और जनता का अपमान और दसियों उल्मा की गिरफ्तारी भी शामिल है, आले ख़लीफा सरकार की आईएस नीति का स्पष्ट प्रमाण हैं। ग़ौरतलब है कि बहरैन की आले ख़लीफा सरकार ने प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी बताकर बड़ी संख्या में नागरिकों और यहां तक कि उलमा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि राजनीतिक नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी आले खलीफा सरकार के अत्याचारों से सुरक्षित नहीं हैं। इस समय बहरैन की शाही सरकार की जेलों में हजारों बहरैनी नागरिक अत्यंत सख़्त परिस्थितियों में ज़िंदगी बिता रहे हैं।