AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अल-आलम
मंगलवार

2 अगस्त 2016

6:47:46 am
769503

इराक़ में हिंसा के बारे में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट।

इराक में संयुक्त राष्ट्र की राहत समिति ने सोमवार को घोषणा की है कि इराक़ में जुलाई के महीने में होने वाले आतंकवादी हमलों में कम से कम 759 लोग मारे गए और 1207 लोग घायल हुए हैं

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः सोमरिया समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इराक में संयुक्त राष्ट्र की राहत समिति ने सोमवार को घोषणा की है कि इराक़ में जुलाई के महीने में होने वाले आतंकवादी हमलों में कम से कम 759 लोग मारे गए और 1207 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों का सम्बंध ज्यादातर बग़दाद से रहा है।
इस बीच इराक़ के मामलों में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि यान कोबेश ने इराक़ में संघर्ष और हिंसा में वृद्धि पर अफसोस जताते हुए कहा है कि इराक में हिंसा और हत्या के आंकड़े बदस्तूर ज़्यादा हैं और हम इसकी निंदा करते हैं और इराक में शांति और स्थिरता की बहाली की उम्मीद करते हैं।
यह ऐसी स्थिति में है कि सोमवार को भी पूर्वोत्तर बग़दाद के अलशअब क्षेत्र में हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत और सात अन्य घायल हो गए थे।
इराक़ में आईएस के कंट्रोल वाले क्षेत्रों को आईएस आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए इराकी सेना और स्वयंसेवी बलों के सफल आप्रेशन और आतंकवादियों की हार के बाद आईएस आतंकवादियों ने इराक़ के विभिन्न शहरों विशेष रूप से बग़दाद में आतंकवादी कार्यवाहियां और हमले शुरू कर दिए हैं।