AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अल-आलम
शुक्रवार

29 जुलाई 2016

3:27:01 pm
768767

बहरैन में नमाज़े जुमा पर पाबंदी।

बहरैन की शाही सरकार ने एक बार फिर लोगों को जुमे की नमाज़ अदा करने से मना कर दिया है।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः बहरैन की शाही सरकार ने एक बार फिर लोगों को जुमे की नमाज़ अदा करने से मना कर दिया है।
खबरों के अनुसार बहरैन की शाही सरकार के सुरक्षा कर्मियों ने लगातार दूसरी बार राजधानी मनामा के पश्चिमी क्षेत्र दराज टाउन के इमाम जुमा शेख मोहम्मद सनक़ूर को जामा मस्जिद इमाम जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम में जुमे की नमाज की इमामत नहीं करने दी। इससे पहले बहरैन की शाही सरकार ने आदेश जारी करते हुए देश के चार उल्मा के ख़ुत्बों पर प्रतिबंध लगा दिया था। सऊदी अरब समर्थित बहरैन की शाही सरकार के धार्मिक मामलों के विभाग ने उक्त उलमा को तलब करके सरकार की आलोचना न करने के नियम पर हस्ताक्षर करने का आदेश दिया था। दराज़ के इमाम जुमा मोहम्मद सनकूर सहित चारों उल्मा ने इस नियम को उलमा पर सरकारी वर्चस्व जमाने की कोशिश बताते हुए हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया था।