AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अल-आलम
गुरुवार

28 जुलाई 2016

11:43:49 am
768551

यूरोपीय यूनियन ने की, ज़ायोनी बस्तियों के निर्माण को रोकने की मांग।

यूरोपीय संघ ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों में ज़ायोनी शासन की यहूदी बस्तियां बनाने की गतिविधियों को रोकने पर जोर दिया है।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः यूरोपीय संघ ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों में ज़ायोनी शासन की यहूदी बस्तियां बनाने की गतिविधियों को रोकने पर जोर दिया है।
फिलिस्तीन के मीडिया सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय यूनियन की विदेश नीति की प्रमुख फ्रेडरिको मोगरीनिय ने पूर्वी कुद्स में सात सौ सत्तर नए घर बनाने के यहूदी सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इस सरकार से मांग की कि वह जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट पर यहूदी बस्तियों का निर्माण रोक दे।
फ्रेडरिको मोगरीनिय ने ज़ायोनी शासन की बस्तियां बनाने की नीति जारी रहने को स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना में बाधा बताया और कहा कि इस्राईल को जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट और बैतुल मुक़द्दस में इन नीतियों को रोकने के संबंध में चार देशों की अंतरराष्ट्रीय समिति की मांग पर अमल करना चाहिए। इस समिति ने कुछ समय पहले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में यहूदी बस्तियों के निर्माण को अवैध और अंतरराष्ट्रीय नियम के खिलाफ बताया था।
गौरतलब है कि यूरोप की ओर से ज़ायोनी शासन की यहूदी बस्तियां बनाने की नीति पर आपत्ति एक ऐसे समय में की गई है कि जब फार्स की खाड़ी के सहयोग परिषद के सदस्य अरब देशों ने अपने वर्तमान सत्र में इस विषय पर एक शब्द कहने से भी परहेज किया है। जबकि सऊदी अरब के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में इस्राईल का गुप्त दौरा किया है जिसकी इस्लामी दुनिया में बड़े पैमाने पर आलोचना की जा रही है।