AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब
बुधवार

27 जुलाई 2016

4:22:50 am
768236

दक्षिणी सूडान से हजारों लोगों ने किया पलायन।

शरणार्थियों के मामलों में संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने दक्षिणी सूडान में जारी हिंसक घटनाओं और सशस्त्र संघर्ष के अंतर्गत अपने एक चेतावनी में कहा है कि हजारों लोग अपना घर-बार छोड़कर पड़ोसी देशों की ओर पलायन कर रहे हैं।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः शरणार्थियों के मामलों में संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने दक्षिणी सूडान में जारी हिंसक घटनाओं और सशस्त्र संघर्ष के अंतर्गत अपने एक चेतावनी में कहा है कि हजारों लोग अपना घर-बार छोड़कर पड़ोसी देशों की ओर पलायन कर रहे हैं। नैरोबी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शरणार्थियों के मामलों में संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने दक्षिण सूडान में जारी संघर्ष के संबंध में अपने एक बयान में कहा है कि दक्षिण सूडान में हिंसा की एक नई लहर शुरू हो चुकी है जो दिन प्रतिदिन गंभीर पहलू लेती जा रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार हालिया तीन सप्ताह के दौरान सैंतीस हजार आठ सौ पचास लोग युगांडा में जाकर छुप गए हैं। बताया जाता है कि इस साल के शुरुआती छः महीनों में लगभग इतनी ही संख्या में लोग अपने घरों से भाग कर शरण लेने युगांडा चले गए हैं जिससे दक्षिणी सूडान से भागने वाले लोगों की कुल संख्या पचहत्तर हजार से आगे निकल गई है।
इससे पहले शरणार्थियों के मामलों में संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने रिपोर्ट दी थी कि दक्षिण सूडान के वाव शहर में झड़पों के कारण 83 हजार लोग बेघर हो गए हैं कि जिन्हें मानवीय सहायता की जरूरत है। इस महीने के दौरान सरकारी सैनिकों और "रैक माचार" के समर्थकों के बीच होने वाली झड़पों में तीन सौ लोग मारे गए थे। दक्षिणी सूडान में गृहयुद्ध दो साल पहले दक्षिण सूडान की आजादी के बाद शुरू हुआ जिसके दौरान महिलाओं के साथ बलात्कार, नरसंहार और गांवों को आग लगाई जाने जैसी भयानक घटनाएं घटित हुईं। इस दौरान हजारों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे और बीस लाख से अधिक लोग बेघर हो गए।