AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : press tv
सोमवार

25 जुलाई 2016

8:23:24 pm
767963

ईरान के विदेशमंत्री की नाइजीरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मद बोहारी ने सोमवार को राजधानी अबुजा में ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र और दुनिया में शांति और स्थिरता की स्थापना में ईरान के प्रयास सराहनीय हैं।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ और नाईजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मद बोहारी ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मद बोहारी ने सोमवार को राजधानी अबुजा में ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र और दुनिया में शांति और स्थिरता की स्थापना में ईरान के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने ईरान की तकनीकी, आर्थिक और प्रौद्योगिकीय विकास की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज का ईरान कोई एकल उत्पाद देश नहीं है और यह बात हमारे लिए एक व्यावहारिक उदाहरण है। ईरान के विदेश मंत्री ने इस बैठक में ईरान और अबुजा के बीच संबंधों के महत्व की ओर इशारा करते हुए कहा कि ईरान बोको हराम और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ाई में नाइजीरिया के साथ सहयोग के लिए तैयार है।
उन्होंने बोकोहराम और अन्य आतंकवादी समूहों को ईरान और नाइजीरिया का साझा दुश्मन बताया। ईरान के विदेश मंत्री ने नाइजीरिया के अधिकारियों से बातचीत और चर्चा के अलावा अबुजा में दोनों देशों के आर्थिक मंच को भी संबोधित किया। इस बैठक में ईरान और नाइजीरिया के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। समझौते के इस ज्ञापन के तहत दोनों देशों के बीच विदेश मंत्रियों के स्तर पर वार्ता और बातचीत का सिस्टम स्थापित किया जाएगा। ईरान के विदेश मंत्री नाइजीरिया के बाद घाना, गिनी कोनाक्री और माली का भी दौरा करेंगे।