AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : तेहरान रेडियो
मंगलवार

21 जून 2016

9:35:41 pm
761629

आले ख़लीफ़ा शासन के सैनिकों ने बहरैन के शिया धर्मगुरू शेख़ ईसा क़ासिम के कार्यालय पर की तोड़फोड़।

बहरैन में आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षा बलों ने वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शेख़ ईसा क़ासिम के कार्यालय पर छापा मारा है।

बहरैन में आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षा बलों ने वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शेख़ ईसा क़ासिम के कार्यालय पर छापा मारा है।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले आले ख़लीफ़ा शासन ने बहरैन के सबसे वरिष्ठ शिया धर्मगुरू की नागरिकता रद्द कर दी थी।
मंगलवार को बहरैनी पुलिस ने उत्तरी गांव कर्रानाह में स्थित शेख़ के कार्यालय पर छापा मारा और इमारत के खिड़कियों और दरवाज़ों को तोड़ दिया।
पुलिस ने कार्यालय और यहां तक कि इमारत में स्थित धार्मिक छात्रों के कमरों में भी छानबीन के बहाने तोड़फोड़ की।
बहरैनी शासन ने शेख़ क़ासिम की नागरिकता रद्द करने का कारण उनके विदेशी संबंधों को क़रार दिया है।
आले ख़लीफ़ा शासन के इस क़दम की व्यापक रूप में आलोचना हो रही है और इसके बाद फ़ार्स खाड़ी के इस छोटे से अरब देश में शांति व्यवस्था की स्थिति अधिक ख़राब होने की संभानवा है।