AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : तेहरान रेडियो
शनिवार

18 जून 2016

5:15:40 pm
760978

मिस्र, मुहम्मद मुरसी को उम्रक़ैद की सज़ा।

मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मुहम्मद मुरसी को क़तर के लिए जासूसी करने के आरोप में उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गयी है।

मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मुहम्मद मुरसी को क़तर के लिए जासूसी करने के आरोप में उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गयी है।
अरब मीडिया के हवाले से हमारे संवाददाता ने रिपोर्ट दी है कि क़ाहिरा की फौजदारी अदालत ने शनिवार को क़तर के लिए जासूसी करने के माामले में मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मुहम्मद मुरसी को 15 साल जेल तथा एक बार आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है। इस आदालत ने इसी प्रकार अलजज़ीरा टीवी चैनल के पत्रकारों इब्राहीम हेलाल और अला सबलान सहित 6 लोगों को क़तर के लिए जासूसी के मामले में मौत की सज़ा सुनाई गयी है।
मिस्र की अदालत का दावा है कि मुरसी ने अपने राष्ट्रपति काल के दौरान मिस्र की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गुप्त दस्तावेज़ क़तर को दिए थे। मिस्र की अदालत ने मुरसी के अतिरिक्त 10 अन्य लोगों को आरोपी ठहराया है और उन पर भ्रष्टाचार और दंगा फैलाने का आरोप लगाया है।