AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
मंगलवार

8 मार्च 2016

4:39:03 am
739591

ट्यूनीशिया में सेना व आतंकियों के बीच झड़प में 53 लोगों की मौत।

ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय ने बताया है कि बिन गेरदान शहर में सुरक्षा बलों और सशस्त्र लोगों के बीच होने वाली झड़पों में 53 व्यक्ति मारे गए हैं।

ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय ने बताया है कि बिन गेरदान शहर में सुरक्षा बलों और सशस्त्र लोगों के बीच होने वाली झड़पों में 53 व्यक्ति मारे गए हैं।
ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय के अनुसार सोमवार को देश के दक्षिण पूर्वी नगर में होने वाली इस झड़प में मारे जाने वालों में 35 आतंकी हैं जबकि बाक़ी अन्य सुरक्षा कर्मी और आम नागरिक हैं। इससे पहले इस झड़प में मरने वालों की संख्या 45 बताई गई थी। ट्यूनीशिया के टीवी ने रिपोर्ट दी है कि आतंकी, सेना के एक ठिकाने और पुलिस मुख्यालय पर हमला करना चाहते थे। अंतिम सूचना मिलने तक बिन गेरदान में झड़पें जारी थीं। ट्यूनीशिया में आतंकियों की ओर से किया गया यह हमला अब तक होने वाले सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक है।
ट्यूनीशिया के अधिकारियों ने कहा है कि छः आतंकियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है जबकि पूरे शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है और लीबिया से मिलने वाली सीमा को बंद कर दिया गया है। ट्यूनीशिया के सुरक्षा कर्मी बिन गेरदान शहर ऊंची इमारतों की छतों पर तैनात हो गए हैं। ज्ञात रहे कि लीबिया की ओर से आने वाले आतंकी ट्यूनीशिया में कई बार हमले कर चुके हैं। इनमें वे आतंकी भी शामिल हैं जो ट्यूनीशिया से लीबिया जा कर आतंकी गुट दाइश में शामिल हो गए हैं।