AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
शुक्रवार

1 जनवरी 2016

5:36:06 pm
728025

नाइजीरियाई राष्ट्रपति:

आवश्यकता पड़ने पर हिजाब पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।

नाईजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मद बूहारी ने कहा है कि यदि ज़रूरत पड़ी तो हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

नाईजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मद बूहारी ने कहा है कि यदि ज़रूरत पड़ी तो हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
ज़ारिया क्षेत्र में सेना के हाथों शीया मुसलमानों के जनसंहार पर संवेदनहीनता का प्रदर्शन करने वाली बूहारी सरकार ने कहा कि हम सुरक्षा कारणों से हिजाब पर प्रतिबंध लगाएंगे।
मोहम्मद बूहारी ने कहा कि महिलाएं हिजाब का प्रयोग न करें क्योंकि वह हिजाब के नीचे बम छिपाकर रखती हैं और फिर उससे धमाका करती हैं, यह महिलाएं आतंकवादी हैं।
ज़ारिया जनसंहार के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं को भी गिरफ़तार किया गया है और उन्हें हिजाब उतारने पर मजबूर किय गया है।
नाईजीरिया के राष्ट्रपति बूहारी ने हिजाब पर रोक लगाने का बयान एसे समय दिया है जब इस देश में 70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है।