AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
रविवार

13 दिसंबर 2015

8:30:49 am
724593

ईरान, रूस व तुर्की के बीच तनाव कम करने में मदद के लिए तैयार।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप राष्ट्रपति और तुर्की के राष्ट्रपति ने परस्पर संबंधों में विस्तार और क्षेत्रीय परिवर्तनों पर चर्चा की है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप राष्ट्रपति और तुर्की के राष्ट्रपति ने परस्पर संबंधों में विस्तार और क्षेत्रीय परिवर्तनों पर चर्चा की है।
ईरान के उप राष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान से भेंट में विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर दोनों देशों के मध्य एेतिहासिक सहयोगों का उल्लेख किया और कहा कि सीरिया के विषय में मतभेदों के बावजूद दोनों देश, चरमपंथ और आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में एक दूसरे से सहयोग कर सकते हैं।
उन्होंने रूस और तुर्की के मध्य पैदा होने वाले तनाव पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि ईरान इस तनाव को क्षेत्र के हित में नहीं समझता और इस तनाव को खत्म करने में मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है।
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान ने भी इस भेंट में कहा कि उनका देश क्षेत्र में तनाव में वृद्धि को उचित नहीं समझता और अन्करा की इच्छा है कि गलतफहमियों को वार्ता द्वारा हल किया जाए।
उन्होंने कहा कि तुर्की और ईरान के मध्य सांप्रदायिक विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है इस लिए दोनों देशों को अपने मतभेदों का समाधान करके भाईचारा सिद्ध करना चाहिए।
तुर्की के राष्ट्रपति ने ईरानी संचार माध्यमों में अपने और अपने परिवार के विरुद्ध प्रचार की शिकायत करते हुए संचार माध्यमों पर कंट्रोल किये जाने की मांग की किंतु ईरान के उप राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान में प्रेस पर सरकार का नियंत्रण नहीं है और उसमें ईरानी नेताओं के विरुद्ध भी बहुत कुछ छपता रहता है किंतु तुर्की के बहुत से सरकारी अधिकारियों ने ईरान के खिलाफ निराधार आरोप लगाए और ईरानी जनता की आस्थाओं के विरुद्ध बयान दिये हैं।
ईरान के उप राष्ट्रपति इस्हाक जहांगीरी तुर्कमानिया की यात्रा पर हैं जहां उन्होंने शनिवार को तुर्की के राष्ट्रपति से भेंट की है।