AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
गुरुवार

5 नवंबर 2015

3:10:31 pm
718664

मेना दुर्घटना में लापता रुकनाबादी की खोज अब संयुक्त राष्ट्रसंघ और रेडक्रास करेगा।

ईरान ने घोषणा की है कि लेबनान में ईरान के पूर्व राजदूत की खोज का काम अब संयुक्त राष्ट्रसंघ और रेडक्रास के माध्यम से होगा।

ईरान ने घोषणा की है कि लेबनान में ईरान के पूर्व राजदूत की खोज का काम अब संयुक्त राष्ट्रसंघ और रेडक्रास के माध्यम से होगा।
विदेशमंत्रालय में अरब तथा अफ्रीकी मामलों के प्रभारी हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि जद्दा में ईरान के हज मंत्रालय और सऊदी अधिकारियों के बीच होने वाली वार्ता में ग़ज़नफ़र रुकनाबादी के बारे में चर्चा की गई।  उन्होंने कहा कि मिना त्रासदी के बारे में सऊदी अरब ज़िम्मेदार है।  उन्होंने कहा कि तेहरान में मौजूद सऊदी अरब के प्रभारी राजदूत से भी कई बार कहा जा चुका है कि इस मामले में सऊदी अरब गंभीरता से क़दम उठाए।
ज्ञात रहे कि ईदुल अज़हा के दिन मिना में होने वाली भगदड़ के बाद से ग़ज़नफ़र रुकनाबादी के बारे मे कोई सूचना नहीं है जो पहले लेबनान में ईरान के राजदूत रह चुके हैं।  मिना त्रासदी में ईरान के 464 हाजी मारे गए जबकि 36 ईरानी हाजियों के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है।  इन्ही 36 हाजियों में ग़ज़नफर रुकनाबादी भी शामिल हैं।