AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
रविवार

18 अक्तूबर 2015

1:56:39 pm
715755

सऊदी सरकार ने मेना घटना में 7000 से अधिक हाजियों की मौत को स्वीकारा।

सऊदी अरब की सरकार ने मिना त्रासदी में सात हज़ार से अधिक हाजियों के मारे जाने की बात स्वीकार कर ली है।

सऊदी अरब की सरकार ने मिना त्रासदी में सात हज़ार से अधिक हाजियों के मारे जाने की बात स्वीकार कर ली है।
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मिना त्रासदी में हताहत होने वाले 7477 हाजियों के नामों की सूचि जारी कर दी है। अलउरूज वेबसाइट ने इन आंकड़ों का हवाला देते हुए सूचना दी है कि बीस दिन की आनाकानी के बाद अंततः सऊदी अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि इतनी बड़ी संख्या में हाजी प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़े हैं। मिना त्रासदी के संबंध में अब तक जितने भी अनुमानित आंकड़े थे, ये संख्या उनको पार कर गई है।
सऊदी अधिकारी अब तक मिना त्रासदी में लगभग एक हज़ार लोगों के हताहत होने की बात करते रहे हैं। सऊदी मीडिया भी अब तक यही दावा कर रहा था कि अन्य देशों के संचार माध्यम मिना त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रहे हैं। सऊदी मीडिया ने मिना त्रासदी के लिए स्वयं हाजियों को भी दोषी ठहराने की निंदनीय कोशिश की थी। ज्ञात रहे कि इससे पहले एक सऊदी अधिकारी को मिना त्रासदी में हताहत होने वाले हाजियों की सही संख्या बताने के कारण पदमुक्त कर दिया गया था।