AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
बुधवार

29 जुलाई 2015

11:05:42 am
702968

ईरान ने की बहरैन में हुए विस्फोट की निंदा।

ईरान ने बहरैन में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है।

ईरान ने बहरैन में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है।
ईरानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफ़ख़म ने बहरैन के क्षेत्र सित्रा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है और कहा है कि क्षेत्र का मूल मुद्दा आतंकवाद और चरमपंथ है और आवश्यकता इस बात की है कि क्षेत्र के सभी देशों इससे संघर्ष को अपनी सुरक्षा नीतियों की प्राथमिकताओं में शामिल करें। उन्होंने आशा जताई कि आतंकवाद और तकफ़ीरी चरमपंथ से संघर्ष पर गंभीरता के साथ ध्यान दिया जाएगा।
ज्ञात रहे कि बहरैन के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा कि देश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र सित्रा में हुए एक विस्फोट में दो पुलिसकर्मी मारे गए जबकि एक अन्य घायल हुआ। बहरैन के राजनीतिक गुटों का कहना है कि देश में होने वाले विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण हैं और बम धमाकों की जांच के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष समितियां गठित जानी चाहिए।