AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
मंगलवार

28 जुलाई 2015

4:33:55 pm
702853

तुर्की में 1050 लोग आतंकवाद के संबंध में गिरफ्तार।

तुर्की में हज़ार से अधिक लोगों को आतंकवादियों से संबन्ध के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।

तुर्की में हज़ार से अधिक लोगों को आतंकवादियों से संबन्ध के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।
तुर्की में सुरक्षा बलों ने, उन्ही के कथनानुसार, आतंकवादियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत 1050 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।  इस अभियान के अन्तर्गत तुर्की के 34 प्रांतों से इन संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार किया गया।  तुर्की के सुरक्षाबलों ने यह कार्यवाही 20 जूलाई को सीमावर्ती नगर सूरवीच में हुए आतंकवादी आक्रमण के बाद आरंभ की है जिसमें कम से कम 33 लोग मारे गए थे और दसियों अन्य घायल हो गए थे। तुर्की में प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक़ गिरफ्तार किये गए लोगों का संबन्ध आईएसआईएल, पीकेके और रिवोल्यूशनरी पीपुल्स लिबरेशन फ़्रंट से बताया जा रहा है।  इस बयान के अनुसार ग़ैर क़ानूनी संगठनों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
उधर तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा है कि हमें सूचना मिली है कि उत्तरी सीरिया में रहने वाले कुर्द, एक सरकार का गठन करना चाहते हैं।  अर्दोग़ान ने कहा कि हम किसी भी स्थिति में कुर्दों की सरकार बनने नहीं देंगे चाहे वह उत्तरी सीरिया में हो या फिर दक्षिणी तुर्की में।