AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
शुक्रवार

24 जुलाई 2015

12:48:27 pm
702135

बहरैन में प्रदर्शन की नयी लहर

बहरैन में शहरों और गांवों में 14 फ़रवरी युवा क्रान्तिकारी गठजोड़ की कोशिशों से इस देश में आले ख़लीफ़ा शासन के अन्याय के ख़िलाफ़ प्रदर्शन की नई लहर फिर से शुरु हो गयी है। 14 फ़रवरी युवा क्रान्तिकारी गठजोड़ ‘बहरैनी क़ैदी सप्ताह’ मना रहा है।

बहरैन में शहरों और गांवों में 14 फ़रवरी युवा क्रान्तिकारी गठजोड़ की कोशिशों से इस देश में आले ख़लीफ़ा शासन के अन्याय के ख़िलाफ़ प्रदर्शन की नई लहर फिर से शुरु हो गयी है। 14 फ़रवरी युवा क्रान्तिकारी गठजोड़ ‘बहरैनी क़ैदी सप्ताह’ मना रहा है।
इस अवसर पर बहरैन के विभिन्न इलाक़ों में इस देश के राजनैतिक कार्यकर्ताओं के समर्थन में ऐसे प्लेकार्ड छापे गए हैं जिन पर इन कार्यकर्ताओं की तस्वीरें हैं। बहरैन के 14 फ़रवरी युवा क्रान्तिकारी गठजोड़ ने बहरैन के विभिन्न इलाक़ों में जनता से शुक्रवार को आले ख़लीफ़ा शासन की दमनात्मक नीतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन की अपील की है। यह ऐसी हालत में है कि बहरैन के मानवाधिकार केन्द्र ने बताया कि आले ख़लीफ़ा शासन ने जुलाई के तीसरे हफ़्ते में 4 बच्चों सहित 30 बहरैनी नागरिकों को विभिन्न बहानों से जेल में बंद कर दिया है। इसी प्रकार जारी हफ़्ते में बहरैन के विभिन्न शहरों और गांवों में 61 शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए जिनमें 13 प्रदर्शनों के ख़िलाफ आले ख़लीफ़ा के सैनिकों ने बल प्रयोग किया। बहरैन में फ़रवरी 2011 से क्रान्ति जारी है। उस वक़्त से अब तक बहरैन में लगातार जन प्रदर्शन हो रहे हैं। बहरैनी जनता आले ख़लीफ़ा शासन की दमनकारी नीतियों का अंत, इस देश में जनतात्रिंक तरीक़े से सरकार का गठन, राजनैतिक सुधार और राजनैतिक बंदियों की रिहाई चाहती है।
आले ख़ालीफ़ा शासन के सैनिक, सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के सैनिकों की मदद से बहरैन में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का दमन कर रहे हैं।