AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
शुक्रवार

24 जुलाई 2015

7:31:27 am
702074

तुर्की-सीरिया सीमा पर फ़ायरिंग में 1 तुर्क सैनिक की मौत, 1 घायल।

सीरिया की सीमा पर हुई गोलीबारी में तुर्की का एक सैनिक मारा गया है और कम से कम एक सैनिक के घायल होने के समाचार हैं।

सीरिया की सीमा पर हुई गोलीबारी में तुर्की का एक सैनिक मारा गया है और कम से कम एक सैनिक के घायल होने के समाचार हैं।
गुरुवार को तुर्क न्यूज़ एजेंसी एनाडोलू की रिपोर्ट के अनुसार यह गोलीबारी किलिस सीमा पर हुई है। इस बीच, तुर्की की एक अन्य न्यूज़ एजेंसी, डोगन ने सूचना दी है कि फ़ायरिंग की यह घटना सीरिया के उस इलाक़े में घटी है, जहां तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल का क़ब्ज़ा है। गुरुवार को ही इससे पहले, तुर्की के कुर्द बहुल शहर देयारबाकिर में एक तुर्क पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बंदूक़धारियों के इस हमले में एक दूसरा पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। उल्लेखनीय है कि तुर्की के सानलियोफ़रा प्रांत में इससे एक दिन पहले भी इसी तरह की घटना घटी थी। गुरुवार को यह घटना उस समय घटी जब पुलिस अधिकारी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बुधवार को सानलियोफ़रा प्रांत में बंदूक़धारियों ने दो पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। टर्किश कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी पीकेके ने पुलिस अधिकारियों की हत्या की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा है कि वे सीरिया में सक्रिय तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल के साथ सहयोग कर रहे थे।
यह घटना ऐसे समय में घटी है, जब सोमवार को तुर्की-सीरिया सीमा पर एक आतंकवादी बम धमाके में 32 तुर्क नागरिकों की मौत हो गई थी। तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी।