AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
शुक्रवार

24 जुलाई 2015

7:09:23 am
702069

बहरैन में क़ैदियों की रिहाई की मांग जारी।

बहरैन में राजनैतिक क़ैदियों की रिहाई की मांग जारी है।

बहरैन में राजनैतिक क़ैदियों की रिहाई की मांग जारी है।
बहरैन के मानवाधिकार केन्द्र के प्रमुख ने इस देश के सभी राजनैतिक बंदियों की रिहाई की मांग की है। नबील रजब ने रशिया टुडे से इंटर्व्यू में कहा कि आले ख़लीफ़ा शासन को चाहिए कि वह राजनैतिक क़ैदियों को रिहा करे ताकि इस प्रकार बहरैनी सरकार और विरोधियों के बीच बातचीत तथा राजनैतिक संकट के हल के लिए मार्ग समतल हो सके। उन्होंने बहरैन में मानवाधिकार के उल्लंघन पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ख़ामोशी की आलोचना की। उन्होंने बल दिया कि इस वक़्त बहरैन की जेलों में ऐसे हज़ारों राजनैतिक कार्यकर्ता क़ैद हैं जिन्हें सिर्फ़ बहरैनी सरकार की आलोचना करने तथा शांतिपूर्ण संघर्ष करने के कारण बंद किया गया है।
बहरैन के मानवाधिकार केन्द्र के प्रमुख नबील रजब ने बल दिया कि जब तक जनता की मांगें पूरी नहीं हो जातीं उस वक़्त तक बहरैनी जनता का शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा।  नबील रजब को ख़राब सेहत के कारण जेल से रिहा किया गया है। उन्हें जनवरी 2015 में इसलिए जेल में डाल दिया गया था क्योंकि उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर राजनैतिक बंदियों को आले ख़लीफ़ा शासन द्वारा दी जारी रही यातनाओं की आलोचना की थी।