AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
बुधवार

22 जुलाई 2015

4:37:03 pm
701880

रूस के परमाणु बम वाहक विमान अमरीकी सीमा में।

अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अधिकारियों का कहना है कि इस महीने के शुरू में रूस के दो परमाणु बम वाहक विमानों ने केलिफ़ोर्निया के तट पर धमकाने के अंदाज़ में उड़ान भरी थी।

अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अधिकारियों का कहना है कि इस महीने के शुरू में रूस के दो परमाणु बम वाहक विमानों ने केलिफ़ोर्निया के तट पर धमकाने के अंदाज़ में उड़ान भरी थी।
बुधवार को द वाशिंगटन फ़्री बेकन की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह घटना 4 जुलाई को वायु सेना के एक समारोह के दौरान घटी। अपना नाम ज़ाहिर नहीं करने की शर्त पर अमरीका के अधिकारी ने दावा किया कि रूस के बम वाहक विमान टीयू-95 के पायलट ने कहा, गुड मॉरनिंग अमरीकी साथियों, हम यहां 4 जुलाई को तुम्हारे स्वतंत्र दिवस पर बधाई देने के लिए आए हैं।
कोलोराडो स्थित अमरीकी सेना की उत्तरी कमांड ने भी इस घटना की पुष्टि की है। कमांड के मुताबिक़, 4 जुलाई को रूसी परमाणु बम वाहक युद्धक विमानों का अमरीका के एफ़-15 युद्धक विमानों ने पीछा किया, क्योंकि वह हमारे तट के 39 मील भीतर तक घुस आए थे। अमरीका के अधिकारी ने यह भी दावा किया है कि रूस के एक पायलट ने रेडियो संदेश द्वारा चेतावनी जारी भी की।
उल्लेखनीय है कि 2014 में यूक्रेन संकट शुरू होने के बाद से अमरीका और रूस के बीच तनाव व्याप्त है।