AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
गुरुवार

9 जुलाई 2015

11:23:32 am
699888

युवा चीनियों में इस्लाम के प्रति लगाव बढ़ रहा है।

चीनी युवाओं में इस्लाम के प्रति लगाव प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

चीनी युवाओं में इस्लाम के प्रति लगाव प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
चीन जैसे कम्युनिस्ट देश में चीन के युवाओं के बीच धर्म, विशेषकर इस्लाम के प्रति रूझान, तेज़ी से बढ़ रहा है।  एक शोध में बताया गया है कि चीन में 30 साल से कम आयु के लोगों में इस्लाम के प्रति झुकाव बढ़ रहा है।
रेनमीन विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सर्वेक्षण शोध केंद्र द्वारा जारी ‘चाइना रेलीजन सर्वे-2015 की रिपोर्ट के अनुसार चीन में प्रचलित पांच प्रमुख धर्मों में इस्लाम के अनुयाइ युवाओं की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है।  इस सर्वे के अनुसार चीन में इस्लाम धर्म मानने वालों में लगभग 22.4 प्रतिशत लोग 30 वर्ष से कम की आयु के हैं।  रेनमीन विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विद्यालय में बौद्ध अध्ययन के प्राध्यापक वेई देदोंग ने बताया कि इस्लाम, चीन में युवा जनसांख्यिकी में बढ़त बना रहा है।
उल्लेखनीय है कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार चीन में लगभग 2 करोड़ मुसलमान हैं जबकि स्वतंत्र सूत्रों का कहना है कि चीन में मुसलमानों की संख्या इससे कहीं अधिक है।