AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
मंगलवार

30 जून 2015

12:28:46 pm
698174

इन्डोनेशिया में भी आईएसआईएल ने क़दम जमाए।

इन्डोनेशिया पुलिस का कहना है कि देश की राजधानी जकार्ता में आईएसआईएल से संबंधित गुट सक्रिय हैं।

इन्डोनेशिया पुलिस का कहना है कि देश की राजधानी जकार्ता में आईएसआईएल से संबंधित गुट सक्रिय हैं।
जर्मन समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, जकार्ता पुलिस प्रमुख टीटू कारनावियान ने मंगलवार को इस समाचार की पुष्टि की किन्तु उन्होंने कहा कि यह चरमपंथी देश के लिए निकट भविष्य में कोई ख़तरा नहीं समझे नहीं जाते। उनका कहना था कि हमने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कार्यवाहियां की हैं। जकार्ता पुलिस प्रमुख का कहना है कि जावा द्वीप में आईएसआईएल से संबंधित संस्थाएं सक्रिय हैं किन्तु उन्होंने इसका अधिक विवरण नहीं दिया।
इन्डोनेशिया के अधिकारियों के अनुसार देश के 300 से 500 नागरिक, आईएसआईएल से जुड़ चुके हैं और अबतक झड़पों में आईएसआईएल के दो इन्डोनेशियाई सदस्य मारे जा चुके हैं। इन्डोनेशिया की पुलिस ने मार्च में आईएसआईएल में लोगों को शामिल करने वाले एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था और उसके पांच सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया था। संयुक्त राष्ट्र संघ ने अभी हाल में घोषणा की है कि इराक़ और सीरिया में आईएसआईएल में शामिल होने के लिए 100 से अधिक देशों के 25 हज़ार से अधिक नागरिकों ने इन दोनों देशों की यात्राएं की हैं।