AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
रविवार

28 जून 2015

12:25:52 pm
697811

ताइवान वॉटर पार्क में धमाका, 500 से अधिक घायल।

ताइवान में एक वॉटर पार्क में हुए धमाके में 500 से ज़्यादा लोग घायल या जल गए हैं। घायलों में 8 की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है।

ताइवान में एक वॉटर पार्क में हुए धमाके में 500 से ज़्यादा लोग घायल या जल गए हैं। घायलों में 8 की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है।   यह धमाका शनिवार की शाम ताइवान की राजधानी ताइपे के क़रीब स्थित वॉटर पार्क में पटाख़ों में इस्तेमाल होने वाले ज्वलंत पदार्थ से हुआ।   दमकल कर्मचारियों के हवाले से समाचार एजेंसी सी एन ए के अनुसार, यह घटना शनिवार की शाम फ़ारमोसा फ़न कोस्ट वॉटर पार्क में स्थानीय समयानुसार 8 बजकर 30 मिनट पर उस वक़्त घटी जब स्टेज पर अज्ञात पदार्थ से आग लग गयी। रिपोर्ट के अनुसार आग पर तेज़ी से क़ाबू पा लिया गया था लेकिन तब तक सैकड़ों लोग उससे विभिन्न स्तर पर जल चुके थे।   घटना स्थल से संबंधित वीडियो फ़ूटेज में अचानक स्टेज आग के गोले में घिरता हुआ दिखाई देता है और इस बीच परेशान होकर लोग चीख़ते हुए आग के शोलों के बीच से दौड़ते हुए निकलते हैं।   घटना के बाद ताइवान के रक्षा मंत्रायल के प्रवक्ता लू शाव हे ने घोषणा की कि उत्तरी ताइवान में सभी सैन्य अस्पताल घायलों के इलाज के लिए तय्यार हैं।   वॉटर पार्क के अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका इस पार्क के उस हिस्से में हुआ जहां एक कंपनी ने ‘कलर प्ले एशिया’ नामक शो का आयोजन किया था।