AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
शनिवार

27 जून 2015

3:05:37 pm
697646

अगला निशाना बहरैन की शिया मस्जिद: आईएसआईएल

तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल द्वारा लगातार विभिन्न अरब देशों की मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है जिसमें हज़ारों लोग शहीद हो चुके हैं।

तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल द्वारा लगातार विभिन्न अरब देशों की मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है जिसमें हज़ारों लोग शहीद हो चुके हैं।
इधर कुछ महीनों से आईएसआईएल ने केवल शिया मस्जिदों को आत्माघाती हमलों में टार्गेट बनाया है।
शुक्रवार को कुवैत की मस्जिदे इमाम जाफ़र सादिक़ (अलैहिस्सलाम) में हुए हमले के बाद एक बार फिर तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल के एक कमांडर ने शियों की मस्जिदों पर और हमलों की धमकी देते हुए अपने अगले लक्ष्य का भी एलान किया है।
अल-आलम नेटवर्क के अनुसार शुक्रवार को कुवैत की मस्जिदे इमाम सादिक़ (अ.स) पर आत्माघाती हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकारते हुए आईएसआईएल के कमांडर तुर्की बिन अली ने एलान किया है कि हमारा अगला लक्ष्य आने वाले शुक्रवार को बहरैन की एक शिया मस्जिद होगी।
लंदन से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र अल-क़ुद्सुल अरबी के अनुसार अरब देशों में ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने आईएसआईएल के तथाकथित कमांडर के इस संदेश के प्रकाशित होते ही इसे कई बार रिट्वीट किया।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार को कुवैत की मस्जिदे इमाम सादिक़ (अ.स) में जुमे की नमाज़ के बीच में हुए आत्माघाती हमले में 27 नमाज़ी शहीद और 227 लोग घायल हुए थे।