AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
बुधवार

3 जून 2015

3:22:34 pm
693535

इमाम मेहदी (अ) के जन्मदिवस पर पूरी दुनिया में जश्न और ख़ुशी का माहौल।

विश्व भर विशेष रूप से मध्यपूर्व और भारतीय उपमहाद्वीप में करोड़ों शिया मुसलमान बाहरवें और अंतिम इमाम हज़रत मोहम्मद मेहदी अलैहिस्साल के जन्मदिन की वर्षगांठ के अवसर पर भव्य समारोहों का आयोजन करके और एक दूसरे को बधाईयां देकर जश्न मना रहे हैं।

विश्व भर विशेष रूप से मध्यपूर्व और भारतीय उपमहाद्वीप में करोड़ों शिया मुसलमान बाहरवें और अंतिम इमाम हज़रत मोहम्मद मेहदी अलैहिस्साल के जन्मदिन की वर्षगांठ के अवसर पर भव्य समारोहों का आयोजन करके और एक दूसरे को बधाईयां देकर जश्न मना रहे हैं।
लूनर कैलेंडर के आठवें महीने की पन्द्रहवीं तारीख़ या शब-ए-बारात को मुसलमान विशेष रूप से शिया मुसलमान इबादत करते हैं और जश्न मनाते हैं।
इमाम मेहदी अलैहिस्सलाम का जन्म कि जिन्हें पैग़म्बरे इस्लाम (स) ने मानवता के मुक्तिदाता या मसीहा के रूप में परिचित करवाया है, लगभग 1200 वर्ष पूर्व हुआ था।
प्रतिवर्ष दुनिया भर के करोड़ों मुसलमान इस पवित्र अवसर पर जश्न और ख़ुशियां मनाकर इसे याद करते हैं।
ईरान में लोग घरों, मस्जिदों, इमामबाड़ों और सड़कों को सजाते हैं और मिठाईयां, शरबत और चाय बांटते हैं।
शिया मत के अनुसार, इमाम मेहदी (अ) कि जो ईश्वर के आदेशानुसार, हमारी नज़रों से ओझल हैं, विश्व में शांति और न्याय की स्थापना और विश्ववासियों को बुराई से छुटकारा दिलाने के लिए प्रकट होंगे।
15 शाबान को ईरान में राष्ट्रीय छुट्टी होती है।