AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
शनिवार

16 मई 2015

10:37:18 am
690226

इंडोनेशिया और नेपाल में भूकंप के झटके

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के बेंगकुलु प्रांत में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के बेंगकुलु प्रांत में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 6.1 मापी गई।  शिनहुआ सामचार एजेन्सी के अनुसार जकार्ता में स्थानीय समयानुसार शनिवार तड़के 3 बजकर 26 मिनट पर भूकंप का झटका महूसा किया गया जिसका केंद्र बेंगकुलु उतारा से 50 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में धरती से 165 किलोमीटर नीचे गहराई में था।  यह बात इन्डोनेशिया के मेटियोरोलोजी एंड जियोफीजिक्स एजेंसी के प्रभारी अधिकारी अली इमरान ने शनिवार को बताई। इन्डोनेशियन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने बताया कि बेंगकुलु उतारा जिले में कुछ सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुतोपो ने बताया कि अधिकारी भूकंप के प्रभाव का मूल्यांकन कर रहे हैं। दूसरी ओर नेपाल में 25 अप्रेल को आए विनाशकारी भुकंप के बाद अब भी रह-रहकर झटके महसूस किए जा रहे हैं। शनिवार को नेपाल के भी कई हिस्सों में भूकंप तेज झटके महसूस किए। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार नेपाल में सुबह सात बजकर 13 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई। भूकंप का केन्द्र 27.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.7 डिग्री पूर्वी देशान्तर पर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।