AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
शनिवार

16 मई 2015

10:21:57 am
690216

नेपाल को भूकंप के कारण देखना पड़ा 500 अरब का नुक़सान।

भूकंप से तबाह नेपाल को पुनर्निर्माण के लिए कम से कम 500 अरब रुपये की ज़रूरत है।

भूकंप से तबाह नेपाल को पुनर्निर्माण के लिए कम से कम 500 अरब रुपये की ज़रूरत है।
नेपाल के वित्तमंत्री ने कहा कि है भूकंप से तबाह उनके देश के पुनर्निर्माण पर 500 अरब रुपये से अधिक का खर्च आएगा।  राम शरण माहात ने कहा कि नेपाल मे भूकंप से हुई क्षति के बाद देश के पुनर्निमाण में कम से कम 500 अरब रूपये की आवश्यकता होगी।  उन्होंने यह बात दानकर्ता एजेंसियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। नेपाल के वित्तमंत्री ने कहा कि देश की लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना एक चुनौती है क्योंकि 25 अप्रैल के भूकंप का नेपाल की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है।  उन्होंने देश को पटरी पर लाने के लिए दीर्घकालिक सहयोग मांगा। ज्ञात रहे कि नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप और उसके बाद के झटकों की वजह से 10 लाख, निजी एवं सार्वजनिक मकान पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।  इस भूकंप ने सेवा, उद्योग,  कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे कई क्षेत्रों पर बहुत बुरा असर डाला है।  इस भूकंप की वजह से नेपाल में 8400 से अधिक लोगों की जानें चली गईं।