AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
मंगलवार

5 मई 2015

7:07:24 am
688328

अफगानिस्तान में तालिबान का हमला 16 पुलिसकर्मी हताहत

अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों ने दक्षिणी क्षेत्र में एक चेकपोस्ट पर हमला करके 16 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है।

अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों ने दक्षिणी क्षेत्र में एक चेकपोस्ट पर हमला करके 16 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है।
सोमवार अफगान सांसद नीलोफर इब्राहीमी ने बताया है कि आतंकवादियों ने बदख्शां प्रान्त में स्थित चेकपोस्ट पर भीषण हमला किया था। उन्होंने बताया कि मारे जाने वालों में 13 पुलिस कर्मी थी जबकि 3 अन्य, नागरिक सुरक्षा अधिकारी थे। नीलोफर ने बताया कि 7 पुलिसकर्मी अब भी लापता हैं। तालिबान ने हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा है कि यह सरकार की ओर से तालिबान के विरुद्ध शुरु किये गये आप्रेशन का जवाब है। बदख्शां में 16 पुलिसकर्मियों की मौत की खबर एसी दशा में आयी है कि जब सोमवार को राजधानी काबुल में एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। काबुल के पुलिश कमिश्नर ने बताया है कि यह हमला पुलिस वाहन पर किया गया था तालिबान ने बसन्त मिशन का आरंभ कर रखा है और उनका कहना है कि इस आप्रेशन के अंतर्गत अफगान सुरक्षा अधिकारियों और पूरे देश में मौजूद विदेशी दूतावास और सैनिकों को निशाना बनाया जाएगा।