AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
सोमवार

27 अप्रैल 2015

6:13:40 pm
686784

नेपालः भूकंप से मरने वालों की संख्या 3700 के पार

नेपाल में भूकंप में मरने वालों की संख्या 3700 को पार कर गई है।

नेपाल में भूकंप में मरने वालों की संख्या 3700 को पार कर गई है।
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार मृतकों की संख्या 3700 को पार कर चुकी है जबकि नेपाल के मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के दौरान वर्षा और तूफान की संभावना व्यक्त की है। नेपाल में आने वाले भूकंप के बाद आफ़्टर शॉक्स का क्रम जारी है। काठमांडू के एक अधिकारी के अनुसार भूकंप के बाद लगभग 100 आफ़्टर शॉक्स महसूस किये गए। इन झटकों के कारण राहत कार्यों में बाधाएं आ रही हैं। रविवार को 6 दश्मलव 7 डिग्री का झटका महसूस किया गया था। इन झटकों के कारण लोगों में भय व्याप्त हो गया है। नेपाल में हज़ारों लोगों ने दूसरी रात भी ठंड में घरों के बाहर गुज़ारी।
अनेक इमारतों में मलबे के नीचे बहुत से लोग फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। यूनीसेफ के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों और पानी की भारी कमी है। ख़राब मौसम और टूटी सड़कों के कारण भी राहत कार्यों में बाधाएं आ रही हैं। भूकंप के परिणाम स्वरूप विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउन्ट एवरेस्ट पर हिमस्ख्लन के कारण कम से कम 17 पर्वतारोही मारे गए जबकि 61 अन्य घायल हो गए। रिपोर्टों के अनुसार माउन्ट एवरेस्ट में बने बेस कैंप नष्ट हो चुके हैं।
दूसरी ओर भारत में भूकंप से 61 लोग मारे गए और तिब्बत में भी 20 लोग भूकंप का शिकार हुए।