AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : तेहरान रेडियो
सोमवार

20 अप्रैल 2015

5:36:41 pm
685201

ईरान से सम्बंधों में विस्तार चाहता है, अफ़गानिस्तान।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने अफ़ग़ानिस्तान के मार्ग से चीन तक ईरान को व्यापारिक दृष्टि से जोड़ना, अपनी सरकार के उद्देश्यों में गिनवाया।

अबनाः अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने अफ़ग़ानिस्तान के मार्ग से चीन तक ईरान को व्यापारिक दृष्टि से जोड़ना, अपनी सरकार के उद्देश्यों में गिनवाया।
मुहम्मद अशरफ़ ग़नी ने सोमवार को तेहरान में ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के आर्थिक क्षेत्र में सक्रिय हस्तियों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की व्यापारिक स्थिति इस देश के आय के पांच मुख्य स्रोतों में गिनी जाती है और इस देश की सरकार अगले बीस साल में क्षेत्र में अफ़ग़ानिस्तान के अतीत के स्थान को, जब वह एशिया का व्यापारिक केन्द्र समझा जाता था, फिर से दिलाने की कोशिश में है।
अशरफ़ ग़नी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि अफ़ग़ानिस्तान के विकास में सरकारी दफ़्तरों में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी रुकावट है, ईरानी व्यापारियों व उद्योगपतियों से कहा कि अफ़ग़ान सरकार दूसरे देशों के साथ पारदर्शी व्यापार करना चाहती है। उन्होंने ईरान-अफ़ग़ानिस्तान के बीच बहुत ज़्यादा व्यापार होने के बावजूद इस बाबत सही व आधिकारिक आंकड़े न होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच तस्करी को रुकना चाहिए।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ान राष्ट्रपति रविवार की सुबह एक उच्च स्तरीय शिष्ट मंडल के साथ दो दिवसीय दौरे पर तेहरान आए हैं। उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति सहित इस देश के उच्च अधिकारियों के साथ मुलाक़ात में द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार के मार्गों की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय हालात पर बात-चीत की।